Promotional Skills Certificate Course

Only for businessmen related to Yoga, Naturopathy, Ayurveda, Organic Products, Alternative Therapy and Environment.

Social media promotional material, self website, gif images, attractive videos, social media groups and pages, third party promotion. Grow your business in 30 days with learning.


इस तरह के इवेंट का लाभ ऐसे लोग ले सकते है जिनका उपरोक्त विषयों से संबंधित व्यवसाय संघर्षपूर्ण है, वे अच्छे ब्रोसर, gif, वीडियो, fb, Instagram, News, Self Website, social media page & group के उपयोग की पूरी जानकारी, क्रिएशन, प्रयोग और लाभ को नहीं जानते।


इस सत्र के दौरान आपके पास एक लैपटॉप या pc होना आवश्यक है। यह कार्यक्रम अटेंड करने का एक अलग आनंद है। आपने सोशल मीडिया के बहुत उपयोग किए होंगे किंतु जिन्हें लगता है कि प्रचार में कुछ कमी है रिस्पॉन्स कम आ रहा है तो आप इंटरनेट से बिना किसी टूल को खरीदे अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।
इस कार्यक्रम की योजना के अनुसार एक माह के सत्र में अंतिम सप्ताह तक आपके फॉलोवर बढ़ेंगे, बिजनेस ग्रोथ होगा यह गारंटी है ।
Promotional Skill Training Program के दौरान हम आपको आपकी वेबसाइट बनवाएंगे, वेबसाइट की डिजाइन कराएंगे एवं वेबसाइट या सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मैटेरियल जैसे : gif image, पोस्टर, आकर्षक वीडियो, आकर्षक प्रमोशनल मैटेरियल की डिजाइन सिखाएंगे एवं बनवाएंगे।
तीसरा सबसे महत्वपूर्ण विषय कि अभी तक आप अपने प्रचार को खुद प्रमोट कर रहे थे किंतु इस प्रोग्राम में आपके प्रमोशनल मैटेरियल को आपकी जगह अन्य लोग प्रमोट करेंगे जिससे आपका विश्वास , प्रसन्नता और व्यवसाय अधिक ग्रोथ करेगा।
यह कार्यक्रम 30 दिन का लगातार होगा जिसमें प्रतिदिन /₹11/ रुपए ट्रेनिंग शुल्क के हिसाब से कुल 330/ रुपए का ट्रेनिंग शुल्क देना आवश्यक होगा । E–सर्टिफिकेट 30 दिन उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क है।

कार्यक्रम की भाषा : हिंदी

यदि किसी को सोशल मीडिया प्रमोशनल स्किल का सबसे बेहतर एक्सपर्ट बनना है तो 25 अगस्त से 24 सितंबर में प्रतिदिन सायं 8 से 9 बजे के सत्र में भाग लेने के लिए QR कोड की लिंक में अभी से ₹300/ शुल्क जमा करने की कृपा करे ।

ट्रांजेक्शन के पश्चात् ट्रांजेक्शन स्क्रीनशॉट हमरे WhatsApp नंबर पर भेजें . और रिसिप्ट प्राप्त करें .

टिप्पणी करे